14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति-धर्म से ऊपर उठ कर करें मतदान

15 शपथ दिलाते डीएम, 16 पहचान पत्र के साथ युवा वोटर — मतदाता दिवस पर डीएम ने मतदाताओं को दिलाया शपथ शिवहर : मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक व निष्पक्ष रूप […]

15 शपथ दिलाते डीएम, 16 पहचान पत्र के साथ युवा वोटर — मतदाता दिवस पर डीएम ने मतदाताओं को दिलाया शपथ शिवहर : मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीक व निष्पक्ष रूप से करने की अपनी की. मतदाताओं से शपथ दिलाते हुए कहा कि मतदान उनका संवैधानिक अधिकार है, इसका प्रयोग अवश्य करें. इस दौरान डीएम ने लोगों को शपथ दिलाया कि वे भारत के नागरिक हैं और लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हैं. वे इस बात का शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे और निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रहते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय व भाषा से ऊपर उठ कर मताधिकार का प्रयोग करेंगे.– कुल 268093 मतदाता जिले में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के अनुसार, कुल 268093 मतदाता हैं, जिसमें 143343 परुष, 124743 महिलाएं व सात अन्य मतदाता शामिल हैं. मतदाता विशेष पुनरीक्षण के दौरान कुल 11837 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है. वहीं 9783 मतदाताओं को इपीक तैयार है, जिसका वितरण शुरू है. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह, निर्वाचन पदाधिकारी राज कुमार सिन्हा, डीपीओ आइसीडीएस जहांगीर आलम, भू- अर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मो शिवगतुल्लाह व बीडीओ आलोक कुमार शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें