मुंबई : अभिनेत्री सोहा अली खान ने लंबे समय से पार्टनर रहे कुणाल खेमू से आज यहां शादी रचाई छत्तीस वर्षीय अभिनेत्री की शादी सामान्य ढंग से हुई. इस मौके पर उन्होंने सफेद रंग की लहंगा चोली पहनी थी और उसपर चटख नारंगी रंग का दुपट्टा डाला हुआ था. उन्होंने अपने माथे पर परंपरागत पस्सा टीका भी पहना हुआ था. रजिस्टरी मैरेज के दौरान खेमू (31) सोने के तार के काम की चमकती शेरवान और रेशमी साफा पहने थे.
A very big thank you to all of you for all the love and blessings. It's Official now !! pic.twitter.com/63AaogYFhQ
— kunal kemmu (@kunalkemmu) January 25, 2015