7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन एप्स :जींस स्लीव लेस जैकेट कम टी शर्ट (असंपादित)

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरभाई मौसम बदल रहा है और सर्दी का असर धीरे-धीरे खत्म होते दिख रहा है. बदलते मौसम के साथ लोगों के पहनावे में बदलाव आता दिखाई दे रहा है. नतीजन इन दिनों लोगों ने गरम कपड़ों की अपेक्षाकृत कम गरम कपड़ों की तरजीह देना शुरू कर दिया है. वैसे तो लोगों को अब भी […]

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरभाई मौसम बदल रहा है और सर्दी का असर धीरे-धीरे खत्म होते दिख रहा है. बदलते मौसम के साथ लोगों के पहनावे में बदलाव आता दिखाई दे रहा है. नतीजन इन दिनों लोगों ने गरम कपड़ों की अपेक्षाकृत कम गरम कपड़ों की तरजीह देना शुरू कर दिया है. वैसे तो लोगों को अब भी मौसम से बच के रहने की जरूरत है. पर क्या करें स्टाइल को भी तो कैरी करना उतना ही जरूरी है. ऐसे में इन दिनों जींस स्लीव लेस जैकेट कम टीशर्ट की काफी डिमांड है. ये ड्रेस स्टाइलिश है सेफ है और सबसे बढ़कर इकोनॉमिकल भी है. जी हां जींस फ्रैब्रिक की बनी हुई इस ड्रेस को आप गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में पहन सकते हैं और तो और इसमें दिये गये अटैच्ड हुड के साथ आप सर्द हवाओं से भी खुद का सेफ रख्र सकते हैं. जहां तक बात है डिजायन की तो इस ड्रेस को काफी यूनीक तरह से डिजायन किया गया है. जिसमें एक जींस की जैकेट के साथ स्लीवलेस जैकेट को भी अटैच किया गया है. जो कांट्रास्ट मैचिंग देता है और उ्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगाती है. इस ड्रेस की सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि मजबूत और स्टाइलिश होने के बावजूद इसका प्राइस काफी इकोनॉमिकल है. प्राइस – 350 रुपयेखासियत – जींस और कॉटन फैब्रिक, स्लीवलेस, अटैच्ड स्लीवलेस टी शर्ट, अटैच्ड हुड, इकोनॉमिकल, स्टाइलिश और सेफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें