14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा ने महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्‍प चढ़ाकर उन्‍हें दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज शांति के मसीहा राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. ओबामा ने अक्सर अपने जीवन पर महात्मा गांधी के प्रभाव का जिक्र किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचे हैं. ओबामा ने गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित […]

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज शांति के मसीहा राष्‍ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. ओबामा ने अक्सर अपने जीवन पर महात्मा गांधी के प्रभाव का जिक्र किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचे हैं. ओबामा ने गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने हाथ जोडकर तथा झुककर महात्मा गांधी के प्रति सम्मान प्रकट किया.

उन्‍होंने महात्‍मा गांधी की समाधि की परिक्रमा भी की. इसके बाद ओबामा ने परिसर में एक पीवल का पौधा लगाया और हाथ जोड़कर भारतीय जनता का अभिवादन किया. राष्ट्रपति भवन में पारंपरिक स्वागत के बाद ओबामा सीधे राजघाट पहुंचे. 2012 में अपनी पिछली यात्रा के दौरान भी ओबामा ने गांधीजी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी. राजघाट पर अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति को गांधी के प्रसिद्ध ‘चरखा’ की प्रतिकृति भेंट की.

ओबामा महात्मा गांधी का कई मौके पर जिक्र कर चुके हैं और 2009 में नोबेल शांति पुरस्कार स्वीकार करने के दौरान भी उनका जिक्र किया था. यह पूछे जाने पर कि जीवित या मृत शख्सियतों में से कौन उनके पसंदीदा हैं, जिनके साथ वह रात्रिभोज करना पसंद करेंगे, उन्होंने कहा था कि वह गांधी होंगे. उन्होंने कहा था, ‘वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं काफी प्रेरणादायक पाता हूं. उन्होंने डा. किंग (मार्टिन लूथर किंग जुनियर) को प्रेरित किया. इसलिए अगर भारत में अहिंसक आंदोलन नहीं होता, तब आप अमेरिका में भी अहिंसक नागरिक अधिकार आंदोलन नहीं देख पाते.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें