7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राइमरी शिक्षक नियुक्ति : अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शुरू, समाहरणालय में शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

देवघर: ऑनलाइन मेधा सूची के आधार पर देवघर में प्राइमरी शिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शनिवार को दिन के करीब दो बजे समाहरणालय कक्ष के सभागार में शुरू हुई. शाम सात बजे कांउसेलिंग बंद किये जाने के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता एवं देवघर सीओ शैलेश कुमार […]

देवघर: ऑनलाइन मेधा सूची के आधार पर देवघर में प्राइमरी शिक्षकों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग शनिवार को दिन के करीब दो बजे समाहरणालय कक्ष के सभागार में शुरू हुई.

शाम सात बजे कांउसेलिंग बंद किये जाने के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सिविल एसडीओ जय ज्योति सामंता एवं देवघर सीओ शैलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर अभ्यर्थियों की शिकायत को सुने. मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल एसडीओ ने जिला शिक्षा अधीक्षक को फटकार लगाते धारा 107 के तहत कार्रवाई करने की बात कही.

साथ ही स्पष्टीकरण भी पूछा. लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न होते देख सिविल एसडीओ की पहल पर डीएसइ ने अभ्यर्थियों की उपस्थिति रजिस्ट्रर में बनवाया. रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे से सात टेबुल लगाकर काउंसेलिंग का भरोसा दिलाया. इसके बाद अभ्यर्थी अपने-अपने घर की ओर लौटे. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र सहित विभिन्न प्रखंडों के बीइइओ एवं परियोजना कर्मी आदि उपस्थित थे.

100 अभ्यर्थियों का हुई काउंसेलिंग
शनिवार को निर्धारित अवधि से करीब तीन घंटे विलंब से काउंसेलिंग शुरू हुई. करीब 100 अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग के बाद शाम शाम बजे बंद कर दिया गया. काउंसेलिंग की व्यवस्था से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने समाहरणालय परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. अभ्यर्थी जिद पर अड़े थे कि पूरी रात काउंसेलिंग कर हमलोगों को छोड़ दिया जाये. क्योंकि कल अन्य जिले में काउंसेलिंग के लिए जाना है. वरना दूसरे जिले के काउंसेलिंग से वंचित रह जायेंगे. काउंसेलिंग में देवघर सहित संताल परगना के विभिन्न जिले के अभ्यर्थी पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें