पटना सिटी: दीदारगंज थाना क्षेत्र में फतेहपुर के किसयारी चौराहा के पास हत्या कर फेंके गये अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान बाद में गौरीचक निवासी प्रमोद रविदास के तौर पर हुई. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका होगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चेहरे पर भी थे चोट के दाग
ग्रामीणों की ओर से पुलिस को सूचना दी गयी कि चौराहा के पास युवक का शव पड़ा है. सूचना पाकर दीदारगंज थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान के निर्देश पर पुलिस टीम पहुंची, तो देखा कि लगभग 25 वर्ष के युवक का शव पड़ा है. सिर कुचला था. गरदन में मफलर था. चेहरे पर गहरे जख्म थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. हालांकि, इस दरम्यान भीड़ से पुलिस ने युवक के पहचान की कोशिश की. बाद में युवक की पहचान गौरीचक निवासी जगदीश रविदास के पुत्र प्रमोद रविदास के रूप में हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या क्यों हुई है. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू दी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का बहुत हद तक खुलासा हो सकेगा.
दो दिनों से बंद था मोबाइल
थानाध्यक्ष ने बताया कि पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. पूछताछ में परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रमोद मजदूरी करता था. दो दिन पहले घर से निकला था. इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. फिलहाल पुलिस ने कांड संख्या 14/15 में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.