21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच रुपये के लिए युवक को पीटा

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां गुमटी के पास शनिवार को शराब दुकान पर पांच रुपये के लिए दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना को लेकर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मारपीट की सूचना पर अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दुकानदार हिरासत में […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां गुमटी के पास शनिवार को शराब दुकान पर पांच रुपये के लिए दुकानदार व ग्राहक के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना को लेकर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. मारपीट की सूचना पर अहियापुर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दुकानदार हिरासत में ले लिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.
बताया जाता है कि शनिवार की शाम करीबसाढ़े पांच बजे झपहां गुमटी स्थित शराब दुकान पर जमालाबाद गांव निवासी रकटू साह के पुत्र सुधीर कुमार शराब खरीदने पहुंचा. दुकानदार ने शराब की एक बोतल का दाम तीन सौ पैंतालीस रुपये बताया. लेकिन, सुधीर के पास उस वक्त सिर्फ तीन सौ चालीस रुपये ही थे. वह बोला की पांच रुपये कम हैं, शराब दोगे. इस पर दुकानदार ने शराब देने से इनकार दिया. इसके बाद सुधीर वहां से लौटने लगा. इसी क्रम में दुकानदार गिरधारी पंडित ने पीछे से बोतल फेंक कर सुधीर पर हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया.
पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं
कुछ दिन पहले स्टेशन रोड के एक रेडिमेड स्टोर में बैग के दाम को लेकर दर्जनों युवकों ने दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया था. दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
स्टेशन रोड मालगोदाम चौक पास भूंजा दुकान में बकाया पैसे की मांग करने पर दुकानदार की आंख फोड़ने का प्रयास किया गया था.
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड स्थित तृप्ति होटल के मालिक ने मजदूरी के पैसे मांगने पर बिजली मिस्त्री व सफाई कर्मी को बंद कमरे में पीट कर जख्मी कर दिया था. दोनों मामले में ब्रह्मपुरा थाना में होटल मालिक के खिलाफ पीड़ितों प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें