15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय समय में करें मूर्ति विसजर्न: एसएसपी

मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सभी थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को तय समय सीमा में ही मूर्ति विसजर्न कराने को कहा है. अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित क्षेत्र के थानेदार को कमेटी के अध्यक्ष पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने […]

मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सभी थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को तय समय सीमा में ही मूर्ति विसजर्न कराने को कहा है.

अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित क्षेत्र के थानेदार को कमेटी के अध्यक्ष पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर थानेदारों ने पूजा कमेटी को शाम पांच बजे से पहले मूर्ति विसजर्न करने की अपील की है. शराब पी कर विसजर्न नहीं करने की भी चेतावनी दी है. दूसरी ओर, पूजा को लेकर सभी जगहों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी गयी है.

थानाध्यक्षों को रात्रि में गश्ती करने को कहा गया है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए लाठी पार्टी व गश्ती दल को लगातार गश्त करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को ओवर लोड पर सख्ती बरतने व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया है. इधर, देर शाम ब्रह्नापुरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार डे ने लक्ष्मी चौक, संजय सिनेमा, मेहंदी हसन चौक पर वहनों की सघन चेकिंग भी चलायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें