अगर ऐसा नहीं होता है तो संबंधित क्षेत्र के थानेदार को कमेटी के अध्यक्ष पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसे लेकर थानेदारों ने पूजा कमेटी को शाम पांच बजे से पहले मूर्ति विसजर्न करने की अपील की है. शराब पी कर विसजर्न नहीं करने की भी चेतावनी दी है. दूसरी ओर, पूजा को लेकर सभी जगहों पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी गयी है.
थानाध्यक्षों को रात्रि में गश्ती करने को कहा गया है. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए लाठी पार्टी व गश्ती दल को लगातार गश्त करने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को ओवर लोड पर सख्ती बरतने व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने का भी निर्देश दिया है. इधर, देर शाम ब्रह्नापुरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार डे ने लक्ष्मी चौक, संजय सिनेमा, मेहंदी हसन चौक पर वहनों की सघन चेकिंग भी चलायी.