Advertisement
हावड़ा : लापता पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या
हावड़ा: शुक्रवार से लापता पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी का शव मिला है. मृतक की शिनाख्त जयंत सेठ (45) के रूप में हुई है. शनिवार शाम जयंत का शव हावड़ा-डोमजूर शाखा के उन्सानी रेलवे लाइन के किनारे मिला है. वह आंदुल के मोहिआरी का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि उसके बदन पर जख्मों […]
हावड़ा: शुक्रवार से लापता पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी का शव मिला है. मृतक की शिनाख्त जयंत सेठ (45) के रूप में हुई है. शनिवार शाम जयंत का शव हावड़ा-डोमजूर शाखा के उन्सानी रेलवे लाइन के किनारे मिला है. वह आंदुल के मोहिआरी का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि उसके बदन पर जख्मों के कई निशान मिले हैं. प्राथमिक जांच में यह साफ है कि धारदार हथियार से उसकी हत्या की गयी है व शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार जयंत सेठ शुक्रवार घर से पेट्रोल पंप जाने के लिए निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चला. परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी. शनिवार शाम उसका शव रेलवे पटरी के किनारे पाया गया.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ है कि आपसी रंजिश के कारण ही जयंत की हत्या एक सुनियोजित तरीके से की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने पर मौत का सही कारण का खुलासा होगा. पुलिस परिजनों से बात करके मामले की जांच में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement