जमशेदपुर: टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में शनिवार को 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मेजबान की भूमिका में 11 वीं के विद्यार्थी थे. कार्यक्रम की शुरुआत एक पीपीटी दिखा कर की गयी. पीपीटी में स्कूल से विदाई ले रहे विद्यार्थियों से जुड़ी कुछ अनमोल पलों दिखाया गया. इस दौरान ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. इस दौरान जैसलीन मिस एलएफएस और अंकित मिस्टर एलएफएस बनें.
रैंप वॉक से लेकर फिल्मी गीतों की धुन पर विद्यार्थी थिरके. इस मौके पर स्कूल से विदाई ले रहे बच्चों ने कहा कि वे स्कूल को हमेशा मिस करेंगे. वहीं स्कूल में मिली सीख को अपने जीवन में उपयोग करेंगे. कार्यक्रम में प्रिंसिपल सिस्टर हिल्डा ने भी हिस्सा लिया. प्रार्थना गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.