11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इ टिकट की तरह ही ले सकते हैं सामान्य रेल टिकट भी

– कतार में खड़े होकर टिकट कटाने कीझंझट से मिलेगी मुक्ति- मुंबई में शुरू हो गयी है यह योजनासंवाददाताभागलपुर : अब इ टिकट की तरह ही सामान्य रेल टिकट भी मिल सकेगा. टिकट काउंटरों पर लंबी कतार में खड़े होकर सामान्य टिकट लेने के झंझट से जल्द ही मुक्ति मिलेगी. यह सुविधा मालदा डिवीजन के […]

– कतार में खड़े होकर टिकट कटाने कीझंझट से मिलेगी मुक्ति- मुंबई में शुरू हो गयी है यह योजनासंवाददाताभागलपुर : अब इ टिकट की तरह ही सामान्य रेल टिकट भी मिल सकेगा. टिकट काउंटरों पर लंबी कतार में खड़े होकर सामान्य टिकट लेने के झंझट से जल्द ही मुक्ति मिलेगी. यह सुविधा मालदा डिवीजन के सभी स्टेशनों के लिए मिलनेवाली है. आरक्षित टिकट की तरह ही सामान्य श्रेणी के टिकट का मैसेज भी मोबाइल पर आयेगा. रेलवे ने इस योजना को पूरे देश में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करनेवाली है. योजना के तहत सामान्य श्रेणी के टिकट का प्रिंट लेने के लिए सभी स्टेशनों पर क्यास्क मशीन लगाये जायेंगे. यात्री मोबाइल पर मिले मैसेज को ट्रेनों में यात्रा के दौरान टीटीइ के टिकट मांगने पर दिखा सकते हैं. मुंबई में इस योजना की शुरुआत हो गयी है. ट्रेन आने के समय लोकल ट्रेनों के टिकट के लिए लंबी कतार लग जाने से समय पर टिकट नहीं मिलने पर यात्रियों को काफी परेशानी होती है. रेल सूत्रों की माने तो रेलवे के अधिकारी भी मानते हैं कि आरक्षित टिकटों की अपेक्षा जनरल टिकट की बिक्री कठिन काम है. जनरल टिकट की बिक्री हर स्टेशनों पर होती है और इसके यात्रियों की संख्या अधिक होती है. हर दिन एक स्टेशन पर 24 घंटे में हजारों की संख्या में टिकट की बिक्री होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें