फोटो,नं.- 4 (नीरज की फाईल फोटो )खैरा . प्रखंड क्षेत्र के भौंड़ निवासी नवीन सिंह के पुत्र नीरज कुमार ने 2015 के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक्सएटी परीक्षा में 92.2 प्रतिशत अंक ला कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. इससे पूर्व भी नीरज कैट परीक्षा में भी 98 प्रतिशत अंक ला चुका है. अपनी सफलता से उत्साहित नीरज ने कहा कि परीक्षा में बेहतर परिणाम की उम्मीद पहले से थी. मेरी सफलता का सारा श्रेय अपने शिक्षकों को देते है. क्योंकि उनके बेहतर मार्गदर्शन और सहयोग के कारण ही मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं. उसकी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए चाचा पूर्व मुखिया नारायण सिंह ने कहा कि नीरज शुरू से ही पढ़ने-लिखने में तेज था.उसकी अच्छी सफलता पर घर के सभी सदस्य सहित आसपास के लोगों ने भी खुशी व्यक्त किया है. छात्रों के प्रति अपना उदगार व्यक्त करते हुए नीरज ने कहा कि सच्ची लगन व मेहनत कर आप अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं.
एक्सएटी परीक्षा में नीरज ने मारी बाजी
फोटो,नं.- 4 (नीरज की फाईल फोटो )खैरा . प्रखंड क्षेत्र के भौंड़ निवासी नवीन सिंह के पुत्र नीरज कुमार ने 2015 के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक्सएटी परीक्षा में 92.2 प्रतिशत अंक ला कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है. इससे पूर्व भी नीरज कैट परीक्षा में भी 98 प्रतिशत अंक ला चुका है. अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement