13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार भाजपा में अंतर्कलह नहीं-सं

संवाददाता, पटना दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए एक चैनल ने एजेंडा तय कर रखा है. सच तो यह है कि केजरीवाल के साथ चैनल का मामला फिक्स हो चुका है. उक्त चैनल पीली पत्रकारिता कर रहा है. यह आरोप भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लगाया. पत्रकारों ने उनसे पूछा […]

संवाददाता, पटना दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जिताने के लिए एक चैनल ने एजेंडा तय कर रखा है. सच तो यह है कि केजरीवाल के साथ चैनल का मामला फिक्स हो चुका है. उक्त चैनल पीली पत्रकारिता कर रहा है. यह आरोप भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लगाया. पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि दिल्ली चुनाव की सर्वे रिपोर्ट में यह सामने आया है कि वहां केजरीवाल की सरकार बन रही है. पत्रकारों के इतना पूछने पर वे बिफर पड़े. क्या पत्रकार सिर्फ भाजपा की ही गाथा गाये, क्या आप हिटलरशाही नहीं दिखा रहे? इस पर उन्होंने कहा, मैं हिटलरशाही नहीं कर रहा. अपना मत व्यक्त कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि किरण बेदी को भाजपा ने दिल्ली में बौरो प्लेयर के रूप में नहीं उतारा है. देश-समाज में अच्छा काम करनेवालों को भाजपा ने हमेशा प्लेटफॉर्म दिया है. किरण बेदी ने समाज सुधार और महिलाओं के विकास पर काफी काम किया है. दिल्ली में महिलाओं में उन्होंने विश्वास जगाया है. उन्हें महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. बिहार भाजपा में भी अंतर्कलह है? कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शामिल नहीं हुए? इस पर उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा में अंतर्कलह नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा समारोह में आये थे. हां, थोड़ा विलंब से आये थे. उनके बेटे की शादी हुई है. उनके यहां कार्यक्रम है, फिर भी वह जयंती समारोह में आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें