19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी : टोप्पो

जीजीपीएस चास में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता चास : विद्यालय की प्रगति विद्यार्थियों की प्रगति में ही निहित है. विद्यालय के सर्वागीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी निहायत जरूरी है. यह बातें मुख्य अतिथि चास उप-पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने कही. वह गुरुवार को जीजीपीएस चास में आयोजित वार्षिक क्रीड़ोत्सव (खेलकूद) कार्यक्रम में बोल […]

जीजीपीएस चास में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

चास : विद्यालय की प्रगति विद्यार्थियों की प्रगति में ही निहित है. विद्यालय के सर्वागीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी निहायत जरूरी है. यह बातें मुख्य अतिथि चास उप-पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने कही. वह गुरुवार को जीजीपीएस चास में आयोजित वार्षिक क्रीड़ोत्सव (खेलकूद) कार्यक्रम में बोल रहे थे.

विशिष्ट अतिथि जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने खेलकूद की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला. कहा : खेल को शिक्षा के रूप में और शिक्षा को खेल के रूप में लेना चाहिए. जीजीपीएस चास के प्राचार्य डॉ केडी सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. पवन, पानी, धर्त व आकाश सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को सलामी दी. इसके बाद मुख्य अतिथियों ने ध्वाजारोपण किया.

सर्वश्रेष्ठ धावक सुनील गोप, प्रवीण राय, रोबिन कुमार झा व रामू गोप ने मशाल प्रज्वलन व अंजलि प्रिया ने शपथ ग्रहण के साथ गुब्बारा व शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर उड़ा कर कार्यक्रम की शुरू आत की.

रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का मन मोहा : इस दौरान नर्सरी से एकादश वर्ग तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों व विद्यार्थियों का मन मोह लिया. नर्सरी के विद्यार्थियों ने संथाली नृत्य, खेलकूद पर आधारित, आओ चलो खेले खेल, एरोबिल्स, फ्यूजन नृत्य, हम है इंडिया वाले व लोक प्रिय भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.

पवन सदन 30 स्वर्ण पदक हासिल कर चैंपियन बना. धर्त ने 26 व आकाश सदन ने 15 पदक प्राप्त किया. मौके पर जीजीइएस के सचिव हरभजन सिंह, एसपी सिंह, जग्गी सिंह, जेएस खेड़ा, मोहन मिश्र, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य जॉस थॉमस, संत जेवियर स्कूल बोकारो के फादर प्रदीप शैल, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, जीजीएस टेक्निकल कैंपस कांड्रा एसएन प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें