Advertisement
आज होगी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा
चौक चौराहों से लेकर गली मुहल्लों तक बनाये जा रहे पंडाल पूजा स्थलों पर आकर्षक सजावट व लाइटिंग की व्यवस्था मुजफ्फरपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आज शहर में धूमधाम से की जायेगी. पूजा को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह है. गली मुहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक छोटी-बड़ी पूजा की तैयारी हो […]
चौक चौराहों से लेकर गली मुहल्लों तक बनाये जा रहे पंडाल
पूजा स्थलों पर आकर्षक सजावट व लाइटिंग की व्यवस्था
मुजफ्फरपुर : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आज शहर में धूमधाम से की जायेगी. पूजा को लेकर छात्रों में विशेष उत्साह है. गली मुहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक छोटी-बड़ी पूजा की तैयारी हो रही है.
छात्र पंडाल बनाने से लेकर उसे सजाने तक में जुटे हुए हैं. शहर के लेनिन चौक, कलमबाग चौक, बनारस बैंक चौक, कल्याणी सहित अनेक स्थलों पर पूजा की तैयारी की जा रही है. शुक्रवार की सुबह से ही विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य तैयारी में लगे रहे. बांस बल्लों को लगाने से लेकर पंडाल बनाने में छात्र पूरी मेहनत से लगे हुए थे. पूजा की खरीदारी के लिए बाजार में भी काफी भीड़ रही. पूजन सामग्री दुकानों के अलावा पंडाल को सजाने के लिए रौलेक्स, चमकने वाले तारे सहित अन्य सजावट आइटमों की खूब बिक्री हुई.
प्रतिमा दुकानों पर भीड़
प्रतिमा की खरीदारी के लिए दोपहर से ही प्रतिमा की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. शहर के मुख्य प्रतिमा निर्माण स्थल हरिसभा, दीपक सिनेमा रोड व गोशाला में ग्राहकों को तांता लगा रहा. पहले से प्रतिमा का ऑर्डर दे चुके लोगों के अलावा खरीदारी के लिए अन्य लोगों की काफी भीड़ थी.
इसके अलावा दीपक सिनेमा रोड स्थित सड़क के दोनों ओर मूर्तियां रख कर बिक्री की जा रही थी. खरीदारी करने के लिए शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी लोग पहुंचे थे. दुकान बबलू भगत ने कहा कि पूरी रात खरीदारी के लिए लोग आते रहेंगे. इस बार का बाजार ठीक है. मूर्तियों की खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन बड़ी मूर्तियों की अपेक्षा छोटी मूर्तियां ज्यादा बिक रही है.
बसंत पंचमी अक्षराभ्यास का दिन
वसंत पंचमी के दिन बच्चों को अक्षराभ्यास कराया जाता है. विद्या अध्ययन प्रारम्भ करने से पहले बच्चों के हाथ से अक्षर लिखना प्रारम्भ कराया जाना चाहिए. इसके लिए माता-पिता अपने बच्चे को गोद में लेकर बैठें. बच्चे के हाथ से गणोश जी को पुष्प समर्पित कराये व स्वस्तिवाचन का पाठ करके बच्चे को अक्षराभ्यास कराये. मान्यता है कि इस प्रक्रि या को करने से बच्चे की बुद्धि तीव्र होगी.
प्रतिमा का विसर्जन
माघ शुक्ल पंचमी के दिन सरस्वती की पूजा के बाद षष्टी तिथि को सुबह माता सरस्वती की पूजा करने के बाद उनका विसर्जन कर देना चाहिए. संध्या काल में मूर्ति को प्रणाम करके जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement