Advertisement
ट्रैक पर मिला टेंपो चालक का शव
मृतक के परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका जमशेदपुर : 22 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे अपने घर से निकला टेंपो चालक नीरज कुमार सिंह (19) का शव शुक्रवार की सुबह परसुडीह के राहरगोड़ा खटाल के समीप रेलवे लाइन से बरामद किया गया. शव पटरी के बीच में मुंह के बल पड़ा था. मृतक […]
मृतक के परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
जमशेदपुर : 22 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे अपने घर से निकला टेंपो चालक नीरज कुमार सिंह (19) का शव शुक्रवार की सुबह परसुडीह के राहरगोड़ा खटाल के समीप रेलवे लाइन से बरामद किया गया. शव पटरी के बीच में मुंह के बल पड़ा था. मृतक के कमर और पैर में खरोंच के निशान पाये गये हैं.
परसुडीह पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से पुलिस को टेंपो चालक का टूटा मोबाइल फोन मिला है. मृतक के परिजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या की आशंका जतायी है., हालांकि परिवार वालों ने नीरज के साथ किसी की दुश्मनी की बात नहीं बतायी है. नीरज के चाचा अशोक कुमार सिंह ने थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.
रात 10 बजे लोगों ने टेंपो स्टैंड के पास देखा था नीरज को
मृतक के चाचा अशोक कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि नीरज 22 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे अपने घर से निकला था. रात 10 बजे उसे टेंपो स्टैंड बाजार के पास लोगों ने देखा. रात सवा 10 बजे तक नीरज के घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने मोबाइल फोन पर संपर्क का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद नीरज के पिता रामाकांत सिंह उनके साथ खोजबीन करने निकले. शुक्रवार तड़के परिवार वालों को उसका शव खटाल के पास रेलवे ट्रैक पर मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement