7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज पूजी जायेंगी मां शारदे, तैयारी पूरी

शहर समेत जिले में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी विद्या की देवी से विद्यार्थी मांगेंगे विद्या का वरदान स्कूल, कॉलेज व पंडाल में होगी मां की पूजा गया : शहर समेत पूरे जिले में शनिवार को होनेवाली सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विद्या की देवी मां शारदे की पूजा के लिए […]

शहर समेत जिले में सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी

विद्या की देवी से विद्यार्थी मांगेंगे विद्या का वरदान

स्कूल, कॉलेज व पंडाल में होगी मां की पूजा

गया : शहर समेत पूरे जिले में शनिवार को होनेवाली सरस्वती पूजा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विद्या की देवी मां शारदे की पूजा के लिए शुक्रवार को स्कूलों, कॉलेजों व पंडालों को सजाने में दिन भर विद्यार्थी लगे रहे.

सरकारी व कई प्राइवेट स्कूलों में प्रबंधन व बच्चे साफ-सफाई में लगे रहे. देर शाम पंडालों में स्थापित करने के लिए मां सरस्वती की मूर्तियां लाते छात्र-छात्राओ ं व युवाओं को देखा गया. इस दौरान छात्र व युवा ‘सरस्वती माता की जय’ के नारे लगा रहे थे.

शनिवार को मां शारदे की पूजा कर विद्यार्थी मां सरस्वती से विद्या का वरदान मांगेंगे. देर रात शहर में बागेश्वरी गुमटी, राजेंद्र आश्रम, पितामहेश्वर, बाइपास, माड़नपर व मानपुर आदि इलाके में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की गयीं. लोको कॉलोनी में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित करने के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है. इससे पहले मां सरस्वती की मूर्तियां बनाने में कारीगर करीब एक माह से व्यस्त थे.

क्या कहते हैं मूर्तिकार : मूर्तिकारों ने बताया कि मां सरस्वती की एक से बढ़ कर एक मूर्तियों का निर्माण किया गया है. मांग पर कई विशाल मूर्तियां भी बनायी गयी हैं. हर साल की अपेक्षा इस बार मूर्तियां का ऑर्डर अधिक आया. इस कारण दिन-रात मेहनत कर मूर्तियां बनायी गयी थीं.

पूजा को लेकर बाजारों में भी भीड़ : सरस्वती पूजा को लेकर लहेरिया टोला, पानदरिवां व अन्य स्थानों पर मां शारदे व पंडालों को सजाने के सामान की जम कर बिक्री हुई. केदारनाथ मार्केट, गोदाम, चांदचौरा व माड़नपुर समेत अन्य मंडियों में बड़ी संख्या में लोगों ने पूजा के लिए फल खरीदे. वहीं, किराना, पूजा-पाठ व फूलों की दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. कई जगहों पर फुटपाथी दुकानों से भी लोगों ने फल-फूल खरीदे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें