25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा के सांसद ने पांच पीड़ित परिवारों को दिये 50- 50 हजार

मुजफ्फरपुर/सरैया : सरैया थाना के अजीजपुर गांव में उपद्रव से पीड़ित परिवारों से शुक्रवार को युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात की. पांच पीड़ित परिवारों में हर परिवार को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. मो इलियास की पुत्री की शादी के लिए भी पैसा देने […]

मुजफ्फरपुर/सरैया : सरैया थाना के अजीजपुर गांव में उपद्रव से पीड़ित परिवारों से शुक्रवार को युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुलाकात की.
पांच पीड़ित परिवारों में हर परिवार को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. मो इलियास की पुत्री की शादी के लिए भी पैसा देने का आश्वासन दिया. एक युवक को 10 हजार रुपये मासिक पगार पर नौकरी दिलाने का भी वादा किया. उन्होंने कहा, अगर पुलिस सजग होती तो वारदात नहीं होता.
विशेष न्यायालय गठित कर दोषियों को सजा दिलाने की जरू रत है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को भाईचारा बनाये रखने की अपील की.
इसके बाद सांसद ने लोगों की जान बचाने वाली शैल देवी से मुलाकात की. उसे बीस हजार रुपये का चेक देकर पुरस्कृत किया. दोनों अविवाहित पुत्री की शादी में 50-50 हजार रुपये मदद व पुत्र के वयस्क होने पर दस हजार रुपये मासिक पगार पर नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. शैल देवी ने कहा, उसका भविष्य असुरक्षित हो गया. लेकिन सांसद ने हिम्मत से काम लेने को कहा.
इसके बाद सांसद ने उत्तरी बहिलवारा स्थित भारतेंदु के घर जाकर परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली. उसके पिता भारतेंदु के पिता कमल सहनी को 50 हजार का रुपये चेक सौंपा. युवा शक्ति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र, आरबी राय, तुलसी यादव, युवा शक्ति के संयोजक विश्वनाथ राय, दिलीप यादव, जय शंकर प्रसाद यादव, रवींद्र प्रसाद, हीरा यादव, सुरेंद्र प्रसाद यादरव, बच्च पटेल, जितेंद्र सिंह राजू, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष आलोक यादव मौजूद थे.
डॉक्टरों की टीम ने की जांच
मुजफ्फरपुर : डीएम के निर्देश पर शुक्रवार की शाम सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम अजीतपुर के लिए रवाना हुई. रात्रि में टीम में शामिल डॉक्टरों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की. टीम में फिजिशियन डॉ नवीन कुमार, सजर्न डॉ एसके चौधरी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्णा सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें