मुंबई : जानेमाने कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. उनका गत सप्ताह से पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल की ओर से कल शाम जारी एक बयान में कहा गया, लक्ष्मण की मेडिकल स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. वह खुद सांस ले रहे हैं और इसके लिए उन्हें किसी वेंटीलेटर सहयोग की जरुरत नहीं.
BREAKING NEWS
आर के लक्ष्मण की हालत में थोड़ा सुधार
मुंबई : जानेमाने कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है. उनका गत सप्ताह से पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल की ओर से कल शाम जारी एक बयान में कहा गया, लक्ष्मण की मेडिकल स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. वह खुद सांस ले रहे हैं […]
बयान में कहा गया, उनका रक्तचाप और हृदय के काम करने की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन उन्हें अभी भी डायलिसिस की जरुरत है. अस्पताल ने कहा कि 94 वर्षीय लक्ष्मण संवाद नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब उनके चेतना के स्तर में कुछ सुधार हुआ है. लक्ष्मण को गत सप्ताह पेशाब की नली में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement