नयी दिल्ली : भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के स्कूल सेंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में स्टार स्पोर्ट्स ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी रखी जिससे स्कूली बच्चों और क्रिकेट प्रशंसकों को इससे रुबरु होने का मौका मिला.
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने इस स्कूल में ट्रॉफी को लोगों के बीच रखकर अपनी इस प्रतिबद्धता को फिर मजबूत किया कि वह भारत में विश्व कप ट्रॉफी के दौरे के साथ प्रशंसकों को खेल और इसके नायकों के करीब लाएगा. स्टार समूह ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से वैश्विक क्रिकेट प्रसारण अधिकार हासिल किए थे.