पीरपैंती. प्रखंड के श्रीमतपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति परिसर में शुक्रवार को प्रथम बोनस वितरण समारोह आयोजित कर दुग्ध उत्पादकों को लाला बंशीधर प्रसाद एवं जयकिशोर द्वारा उपहार दिया गया. मौके पर समिति के दुग्ध उत्पादकों को चौबीस हजार नगद एवं गैेर सदस्यों के बीच 10 स्टील के केन देकर सम्मानित किया गया. समिति में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैलू यादव को 2581 रुपये एवं चांदी का मेडल प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार सुनील यादव को 2517 रुपये एवं चांदी का मेडल एवं तृतीय पुरस्कार दिलीप यादव को 2270 रुपये नगद एवं चांदी का मेडल उपहार स्वरूप दिया गया. मौके पर 5 जरुरतमंदों को कंबल बांटा गया. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश गोप, दूधनाथ राम, दरोगा यादव, शैलेंद्र यादव के अलावा सभी समितियों के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित थे. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव पीरपैंती. प्रखंड के इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय मल्लिकपुर में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रखंड स्तरीय चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें राज्य पार्षद के लिए सत्यम कुमार सिंह एवं भगवती रंजन पांडेय को, जिला पार्षद के पद पर त्रिलोकी नाथ पांडेय, रविशंकर मिश्र, चंद्रशेखर व महताब आलम, अनुमंडल पार्षद के लिए रविंद्र कुमार तथा प्रखंड कार्यकारिणी के लिए संजीव रजक विजयी रहे. चुनाव में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. जबकि चुनाव पर्र्यवेक्षक के रुप में जिला सचिव अनिरूद्ध प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष रामनगीना सिंह, जिला चुनाव सहायक सुरेश प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी प्रवीण झा उपस्थित थे. कार्यक्रम में वासुदेव मंडल, स्वप्न कुमार, जयवर्द्धन कुमार, रश्मि मालिनी, शिल्पी कुमारी, मनोज भगत, अमरेंद्र कुमार सिन्हा, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
दुग्ध समिति को बोनस में दिया गया चांदी का सिक्का
पीरपैंती. प्रखंड के श्रीमतपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति परिसर में शुक्रवार को प्रथम बोनस वितरण समारोह आयोजित कर दुग्ध उत्पादकों को लाला बंशीधर प्रसाद एवं जयकिशोर द्वारा उपहार दिया गया. मौके पर समिति के दुग्ध उत्पादकों को चौबीस हजार नगद एवं गैेर सदस्यों के बीच 10 स्टील के केन देकर सम्मानित किया गया. समिति में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement