10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन धन योजना के तहत खाता खुला

अमरपुर. क्षेत्र के यूको बैंक इंगलिश मोड़ में शुक्रवार को जन धन योजना के तहत एक सौ लोगों का खाता खोला गया. जानकारी के अनुसार जीविका परियोजना के कार्यकर्ताओं ने बैंक में जाकर लगभग एक सौ लोगों का खाता खुलवाया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार पोद्दार, कुमार सांतुनू , शशि कुमार मिश्र, जीविका […]

अमरपुर. क्षेत्र के यूको बैंक इंगलिश मोड़ में शुक्रवार को जन धन योजना के तहत एक सौ लोगों का खाता खोला गया. जानकारी के अनुसार जीविका परियोजना के कार्यकर्ताओं ने बैंक में जाकर लगभग एक सौ लोगों का खाता खुलवाया. इस मौके पर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार पोद्दार, कुमार सांतुनू , शशि कुमार मिश्र, जीविका के अजय कुमार, चंदन आचार्य, रिंकू कुमारी, अंकिता कुमारी आदि शामिल थे. बसपा नेता रालोसपा में शामिल होने पर दी बधाई अमरपुर. बासपा के पूर्व सांसद प्रत्याशी संजय घोष गुरुवार को पटना में रालोसपा में शामिल होने पर पार्टी नेताओं ने बधाई दी है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता राजीव भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने संजय घोष को पार्टी का सदस्य बनाया. जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें माला पहना कर पार्टी में सक्रियता बढ़ाने की बात कही. इधर, रालोसपा के नेता मो शाहनवाज आलम, गोविंद राय, कृत्यानंद कापरी ने बधाई दी है. कांगे्रसी नेता ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया अमरपुर . जमीन अधिग्रहण को लेकर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल दोनों सदनों में पारित किया था, लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही इस अध्यादेश को बदलने का कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, जिला महासचिव जय प्रकाश मोदी, बलराम यादव, महेश मंडल, राकेश भगत, अभिमन्यु सिंह, प्रदीप कुमार चक्रवर्ती, अमरेश कुमार संजीव चौधरी, राज कुमार, चंदन यादव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें