वरीय संवाददाता, रांचीगिरिडीह में गत चार जनवरी को दो गुटों के बीच हुए दंगे का जिम्मेदार वहां के चार कनीय पुलिस पदाधिकारियों को ठहराया गया है. कोयला क्षेत्र (बोकारो) के आइजी तदाशा मिश्र ने गिरिडीह सदर अंचल के इंस्पेक्टर अवध बिहारी पांडेय व मुफ्फसिल अंचल इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह और नगर थाना प्रभारी केएन सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी आरके राणा के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. चारो पदाधिकारियों को पद से हटाने और विभागीय कार्यवाही शुरु करने को कहा गया है. आइजी ने कार्रवाई का आदेश गिरिडीह के एसपी क्रांति कुमार गरदेशी की रिपोर्ट के आधार पर दिया है. रिपोर्ट में एसपी ने कहा है कि सदर या मुफ्फसिल थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर के द्वारा घटना को लेकर कोई पूर्वाभाष जानकारी नहीं दी गयी थी. न ही किसी के द्वारा ज्यादा फोर्स की मांग की गयी थी. उल्लेखनीय है कि घटना के दूसरे दिन आइजी ने एसपी को आदेश दिया था कि वह चारो कनीय पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर रिपोर्ट भेजें. आइजी ने अपने पत्र में कहा था कि चार जनवरी की घटना अचानक नहीं हुई थी. बल्कि कुछ दिन पहले से ही इसके संकेत मिलने लगे थे. 04.11.14 को भी मुहर्रम के दिन गिरिडीह में दो गुटों के बीच तनाव उत्पन्न हुआ था. तभी से शहर में तनाव का माहौल था. लेकिन चारो पुलिस पदाधिकारियोें के द्वारा तनाव को कम करने का कोई प्रयास नहीं किया गया. इस कारण घटना की पुनरावृत्ति हुई.
BREAKING NEWS
गिरिडीह दंगा : चार कनीय अफसरों पर कार्रवाई का आदेश
वरीय संवाददाता, रांचीगिरिडीह में गत चार जनवरी को दो गुटों के बीच हुए दंगे का जिम्मेदार वहां के चार कनीय पुलिस पदाधिकारियों को ठहराया गया है. कोयला क्षेत्र (बोकारो) के आइजी तदाशा मिश्र ने गिरिडीह सदर अंचल के इंस्पेक्टर अवध बिहारी पांडेय व मुफ्फसिल अंचल इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह और नगर थाना प्रभारी केएन सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement