कटिहार : कोलकता स्थित एनडीआरएफ के जवान अमित कुमार के खिलाफ रीना मिश्रा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कटिहार के समक्ष परिवाद पत्र दायर किया है. अपने परिवाद पत्र में पीडि़ता ने कहा है कि वे अपनी पुत्री के साथ सियालद से आ रहे थे. आने के क्रम में अभियुक्त अमित कुमार ने मोबाइल मांगा और अपने किसी संबंधी से संपर्क साधने लगा.
उसने अपने परिवाद पत्र में आरोप लगाया है कि मना करने पर अभियुक्त शराब के नशे में परिवादिनी से छेड़-छाड़ करने लगा और हो-हल्ला करने पर बर्थ के आस पास के लोग जब जग गये तब अभियुक्त ने उसके साथ मारपीट किया और अपना बर्थ छोड़ कर भाग गया. परिवादिनी ने अपने आवेदन में यह भी कही है कि उक्त घटना की सूचना देने वह रेलवे थाने भी गयी लेकिन थाने में उपस्थित पदाधिकारी ने उसके केश दर्ज नहीं किया.