19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लकी मतदाताओं को पुरस्कृत करेंगें डीसी

23 बोक 60 – ड्रॉ निकालते उपायुक्त व अन्यसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को मतदान का निशान ‘अंगुली पर लगी स्याही’ दिखाकर होटल, रेस्टोरेंट में छूट पाने वाले मतदाताओं का लकी ड्रा कूपन निकाला. तीन विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रामरूद्र उच्च विद्यालय, जोधाडीह मोड़, चास में आयोजित कार्यक्रम में […]

23 बोक 60 – ड्रॉ निकालते उपायुक्त व अन्यसंवाददाता, बोकारोबोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को मतदान का निशान ‘अंगुली पर लगी स्याही’ दिखाकर होटल, रेस्टोरेंट में छूट पाने वाले मतदाताओं का लकी ड्रा कूपन निकाला. तीन विजेताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रामरूद्र उच्च विद्यालय, जोधाडीह मोड़, चास में आयोजित कार्यक्रम में डीसी उमाशंकर सिंह पुरस्कृत करेंगे. कार्यक्रम 25 जनवरी को अपराह्न 11 बजे से होगा. विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए एपिक कार्ड के साथ समारोह स्थल पर आमंत्रित किया गया है. ड्रॉ निकालने के मौके पर डीआरडीए निदेशक सह ओएसडी राजेश राय, आवासीय दंडाधिकारी राकेश दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, पीएमआरडीफ निलांजली, मरियम व मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे. प्रशस्ति पत्र देकर जिला प्रशासन : मतदाता जागरूकता कार्यक्र म में अपना योगदान देने वाले होटल, रस्टोरेंट, नर्सिंग होम, सिनेमा हॉल, मेडिकल शॉप के संचालकों को प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. कौन -कौन हैं विजेता : ड्रॉ में प्रथम विजेता – मो आफेल राहीद, क्वार्टर न-639, सेक्टर-3 इ, दूसरे विजेता लक्ष्मण शर्मा, काशीडीह, नावाडीह व तीसरे विजेता अनीता कुमारी, जीए-6, सिटी सेन्टर, सेक्टर-4, बोकारो है. इसके अलावा अन्य सात विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा. सांत्वना पुरस्कार पाने वाले सात विजेताओं के नाम : मनीषा भारती, जीएस-5 सिटी सेंटर, डी दुबे भीई-563 बीएस सिटी, मनोज कुमार सेक्टर-8बीसी रोड, आवास न0-1239, वंशीधान शर्मा, काशीडीह, बोकारो, तापस साहना, आवास संख्या-1सी0-852, राजेंद्र महतो, सेक्टर-9ए गली-2 आवास संख्या-360, मनोहर कुमार, शिवपुरी कॉलोनी, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें