11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्या की देवी सरस्वती का पूजन दो दिन

जगह-जगह पंडाल तैयार, दिनभर लगे रहे युवागण आज व कल दोनों दिन होगी सरस्वती पूजा फोटो संख्या- 25परिचय- भगवती की प्रतिमा ले जाते श्रद्धालुदरभंगा. विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती का पूजन इस बार दो दिन किया जा रहा है. अलग-अलग पंचांगों में पूजन के अलग-अलग तिथि होने के कारण यह स्थिति बनी है. विश्वविद्यालय […]

जगह-जगह पंडाल तैयार, दिनभर लगे रहे युवागण आज व कल दोनों दिन होगी सरस्वती पूजा फोटो संख्या- 25परिचय- भगवती की प्रतिमा ले जाते श्रद्धालुदरभंगा. विद्या की अधिष्ठात्री देवी भगवती सरस्वती का पूजन इस बार दो दिन किया जा रहा है. अलग-अलग पंचांगों में पूजन के अलग-अलग तिथि होने के कारण यह स्थिति बनी है. विश्वविद्यालय पंचांग में जहां 25 जनवरी को पूजन का मुहूर्त अंकित है, वहीं बाहरी पंचांगों में 24 जनवरी को ही सरस्वती पूजा है. हालांकि ज्योतिषों के अनुसार इसके लिए सर्वोत्तम मुहूर्त 25 जनवरी को ही है. पंचमी तिथि 24 जनवरी से ही आरंभ हो जाने के कारण यह संशय की स्थिति बनी. वैसे पंचमी तिथि में सूर्योदय 25 को होने के कारण विशेषज्ञ इसी तिथि को पूजन को उचित कह रहे हैं. इधर इस असमंजस के बीच लोगों ने पूजा की तैयारी शुरू कर दी. कई स्थानों पर 24 तारीख को ही सरस्वती पूजा की तैयारी है. इसको लेकर युवाओं की टोली पिछले दो दिनों से तैयारी में जुटी रही. शुक्रवार को मौलागंज, हसनचक, बाजितपुर समेत अन्य मूर्ति निर्माण स्थल से भगवती की प्रतिमा ले जाने का सिलसिला दिनभर चलता रहा. विभिन्न भाव-भंगिमा वाली आकर्षक प्रतिमा ले जाते युवाओं की टोली नजर आयी. ग्रामीण क्षेत्र से भी सैकड़ों की संख्या में युवक मूर्ति खरीदने यहां पहुंचे. उल्लेखनीय है कि सरस्वती पूजा प्राय: सभी घरों में की जाती है. अधिकांश घर में मूर्ति स्थापित कर आराधना की जाती है. वहीं सार्वजनिक पूजन का भी विशेष चलन है. डीएमसी के अलावा ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, दरभंगा सेंट्रल स्कूल, आइंस्टीन छात्रावास समेत सैकड़ों स्थानों पर पूजन की तैयारी है. विशेषकर युवाओं का उत्साह देखते बन रहा है. सरस्वती की आराधना के साथ ऋतुराज के स्वागत में पूरा समाज जुटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें