आपदा से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षणलाइफ रिपोर्टर @ पटनासंकल्प ज्योति, व सेफ्टी एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में बालक उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर में शनिवार को सीआइआइ यंग इंडियन एवं इंडियन @ 75 के साथ नेशनल वॉलेनटरिंग वीक मनाया गया. इसमें सेफ्टी एलायंस के जरिये भूकंप सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसमें स्कूली छात्र- छात्राओं को प्राकृतिक आपदा संबंधी जानकारी दी गयी. ऐसे करें बचावसंकल्प ज्योति के राजेश कुमार ने सबसे पहले बच्चों को बताया कि भूकंप क्या है. क्यो आता है.उन्होंने बताया कि भूकंप टेक्टोनिक्स प्लेट्स के आपस में घर्षण या टकराने से उत्पन्न होता है. हर भूकंप के आने पर कई बार भूकंप आते हैं. इसे ऑफ्टर सॉक्स कहते हैं. जो पृथ्वी के अंदर प्लेट्स सामान्य होने के क्र म होता है. उन्होंने बताया कि बिहार भूकंप प्रभावित क्षेत्र हैं. जहां कभी भी भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं आ सकती है. ऐसे में इससे पूर्व की तैयारी जरूरी है. इससे बचाव के लिए बच्चों को डक कवर एंड होल्ड ड्रिल कराया गया. इसके जरिये बच्चे भूकंप के दौरान खुद को सेफ कर सकेंगे . साथ ही बच्चों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात की प्रमुख नियमों व चिह्नों की जानकारी दी गयी.इनमें ट्रैफिक लाइट्स व सिग्नलों के बारे में बच्चों को बताया गया. मौके पर सीआइआइ के अविनाश झा, स्कूल के प्राचार्य अभय नाथ झा, संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित रहें.
BREAKING NEWS
दी गयी बच्चों को आपदा से बचाव की जानकारी
आपदा से बचाव के लिए दिया गया प्रशिक्षणलाइफ रिपोर्टर @ पटनासंकल्प ज्योति, व सेफ्टी एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में बालक उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर में शनिवार को सीआइआइ यंग इंडियन एवं इंडियन @ 75 के साथ नेशनल वॉलेनटरिंग वीक मनाया गया. इसमें सेफ्टी एलायंस के जरिये भूकंप सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement