11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो सर्विलांस उपकरण का एक तिहाई बाजार शीर्ष तीन कंपनियों के पास

नयी दिल्ली : अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी कंपनी आइएचएस टेक्नोलाजीज की एक ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट में वीडियो से निगरानी वाले उपकरणों के भारतीय बाजार का एक तिहाई से अधिक हिस्सा तीन शीर्ष कंपनियों के पास है. सर्वे के अनुसार बाजार में सीपी प्लस सबसे बडी आपूर्तिकर्ता और सबसे तेजी से उभर रहा ब्रांड है. आइएचएस […]

नयी दिल्ली : अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी कंपनी आइएचएस टेक्नोलाजीज की एक ताजा सर्वेक्षण रिपोर्ट में वीडियो से निगरानी वाले उपकरणों के भारतीय बाजार का एक तिहाई से अधिक हिस्सा तीन शीर्ष कंपनियों के पास है. सर्वे के अनुसार बाजार में सीपी प्लस सबसे बडी आपूर्तिकर्ता और सबसे तेजी से उभर रहा ब्रांड है. आइएचएस और सीपी प्लस की एक विज्ञप्ति के अनुसार भारत में अनुमानित 21 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ सीपी प्लस चीन की हाइकविजन और डाहुआ, पैनासोनिक, बॉश सिक्युरिटी सिस्टम, सैमसंग टेकविन और हनीवेल से आगे है.

सर्वेक्षण के मुताबिक, वीडियो सर्विलांस उपकरण बाजार की कुल आमदनी के एक तिहाई पर शीर्ष 3 आपूर्तिकर्ताओं का कब्जा है जिनमें हाइकविजन (10 प्रतिशत) और डाहुआ (सात प्रतिशत) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. सीपी प्लस इंडिया के प्रबंध निदेशक आदित्य खेमका का कहना है, ‘वर्ष 2018 तक वीडियो सर्विलांस उपकरण का घरेलू बाजार 61.55 करोड डालर का होने का अनुमान है और हमारी कंपनी इसमें हिस्सेदारी बढाने के लिए नये व सहज उत्पाद पेश करेगी.’ आइएचएस 2003 से ही सीसीटीवी और वीडियो सर्विलांस के विश्व बाजार की रिपोर्ट प्रकाशित करती रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें