धौलपुर : एक महिला चिकित्सक को जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को कल गिरफ्तार कर लिया गया है जिनका दावा है कि उन्होंने टाइम पास करने के लिए ऐसा किया. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि बाडी के राजकीय अस्पताल में तैनात डा कल्पना मित्तल को मोबाईल पर धमकी देने के आरोप में गुरु प्रधान एवं महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
यह घटना राजस्थान के धौलपुर जिले के बाडी में हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टाइम पास करने के लिए उन्होंने चिकित्सक को फोन किया था. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.