कटिहार: बरारी थाना क्षेत्र के अमीनाबाद निवासी बीए पार्ट वन की छात्रा ने कटिहार में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जीआरपी पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए गुरुवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपने दिये फर्द बयान में पीड़िता ने बताया कि वह बीए पार्ट वन की छात्रा है. वह रोज घर से कटिहार महिला कॉलेज आती है.
इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही है. पीड़िता ने बताया कि वह ट्रेन से अक्सर बरारी से कटिहार आती थी. कटिहार प्लेटफॉर्म पर रियाज अहमद उर्फ गुडडू पिता नसरूल आजाद ग्राम गोविंद पुर थाना रौतारा निवासी अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता रहता था. पुलिस वरदी में रहने के कारण पीड़िता भी खौफ खाती थी. एक दिन पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. पुलिस की बात आते ही परिजनों ने अपने पुत्री को समझा दिया कि उससे बच कर ही अपनी पढ़ाई जारी रखे.
इस बीच छेड़ छाड़ जारी रहा. पीड़िता को एक दिन मंगलबाजार की चूड़ी पट्टी में हाथ पकड़कर उसे ऊपर के एक कमरे में ले गया. इसके बाद जान मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया. उसके बाद शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ अक्सर दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान वह गर्भवती हो गयी, तो उसने निकाह करने का भरोसा दिलाते हुए गर्भ गिराने की दवा खिला दी. इससे गर्भपात हो गया. अब लड़की जब भी उससे संपर्क करती है, तो वह मुझसे निकाह करने से मना कर देता है.
कहते हैं एसपी
एसपी छत्रनील सिंह ने कहा कि घटना के बाबत महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.