22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपसभापति के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित

खगड़िया: नगर परिषद के नारायण मंडल सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर सभापति मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सदस्यों ने उप सभापति राज कुमार फोगला के व्यवहार के विरुद्ध बहुमत से निंदा प्रस्ताव पारित किया. बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया. […]

खगड़िया: नगर परिषद के नारायण मंडल सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक नगर सभापति मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई.

इस दौरान सदस्यों ने उप सभापति राज कुमार फोगला के व्यवहार के विरुद्ध बहुमत से निंदा प्रस्ताव पारित किया. बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस की तैयारी के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया. साथ ही शहर में आवारा जानवरों को रोकने के लिए नगर कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

दो सौ एलक्ष्डी लाइट खरीदने की स्वीकृति दी गयी. नप सभापति ने नये दर पर भवन के नक्शे को स्वीकृति दी. नये स्थलों पर रैन बसेरा की भी स्वीकृति दी गयी. दान नगर में बनाये गये महिला शौचालय व पुरुष शौचालय की मरम्मती के साथ-साथ समरसेबुल लगाने की स्वीकृति दी गयी. इस दौरान नगर सभापति, उप सभापति, कार्यपालक पदाधिकारी व नगर प्रबंधक को एक-एक टेबलेट देने का निर्णय लिया गया. बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सोहन चौधरी, रविश चंद्र, सुनील पटेल, नगर पार्षद विनय पटेल, दिवाकर राम उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें