14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रद्द होगा बिना हेलमेट बाइक चलानेवालों का लाइसेंस : ट्रैफिक एसपी

अमन तिवारी रांची : ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति तीन बार से अधिक बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ा गया, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. उन्होंने कहा कि अब इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन से चालान काटा जायेगा. ट्रैफिक एसपी के पद पर योगदान देने के […]

अमन तिवारी
रांची : ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति तीन बार से अधिक बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़ा गया, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी.
उन्होंने कहा कि अब इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन से चालान काटा जायेगा. ट्रैफिक एसपी के पद पर योगदान देने के बाद श्री रमेश शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व सड़कों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिल कर शहर को जाम मुक्त रखने के लिए सुझावों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में उन्होंने राजधानी की परिवहन व्यवस्था को सुचारु रखने की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. प्रस्तुत हैं, उसके मुख्य अंश:
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आपके पास क्या योजनाएं हैं?
राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए मैं कई बिंदुओं पर काम कर रहा हूं. अतिक्रमण के कारण सड़कें संकीर्ण हो गयी है. फिलहाल अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ा अभियान चलाने के पक्ष में नहीं हूं. रातू रोड, कांटाटोली चौक, लालपुर चौक, बहु बाजार चौक पर जाम की समस्या ज्यादा है.
इन स्थानों पर छोटे-छोटे अभियान चला कर लक्ष्य हासिल किया जायेगा. अभी कुछ और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मीटिंग करनी बाकी है. विभिन्न बिंदुओं पर विचार करने के बाद अभियान की रूप-रेखा तैयार की जायेगी.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में क्या परेशानियां हैं?
सबसे बड़ी परेशानी ट्रैफिक पुलिस की कमी की है. राजधानी में ट्रैफिक के करीब 80 पोस्ट है. 14 ट्रैफिक पोस्ट पर जवान दो पालियों में ड्यूटी करते हैं. लेकिन 64 से अधिक ट्रैफिक पोस्ट ऐसे हैं. जहां जवानों को सिर्फ एक पाली में ड्यूटी करनी पड़ती है. इस वजह से जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था संचालन में परेशानी होती है. जवानों की कमी को दूर करने के लिए पुलिस मुख्यालय से अनुरोध करूंगा.
हेलमेट नहीं पहनने वालों को पुलिस जुर्माना लेकर छोड़ देती है. मामूली रकम देने में उन्हें फर्क नहीं पड़ता. ऐसे लोगों को रास्ते पर लाने के लिए आप क्या करेंगे?
यह बात सही है कि अधिकांश लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं. पकड़े जाने पर जुर्माना देकर छूट जाते हैं. मैं जुर्माना वसूलने के लिए हाथ से चालान काटने की प्रक्रिया को बंद करने जा रहा हूं.
जुर्माना की राशि का चालान इलेक्ट्रॉनिक मशीन से काटी जायेगी. इससे पकड़े जानेवालों का एक डाटा तैयार होगा. हम यह भी जान लेंगे कि कौन कितनी बार पकड़ा गया. जो तीन से अधिक बार पकड़े जायेंगे, उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा करूंगा. यह कार्रवाई वैसे लोगों पर भी लागू होगी, जो बिना सीट बेल्ट लगाये या ट्रैफिक
नियमों का उल्लंघन कर कार या बाइक चलाते हैं.
बड़े अस्पताल और शॉपिंग कांप्लेक्स के बाहर पार्किग की सुविधा नहीं है. उन पर आप क्या कार्रवाई करेंगे ?
यह सही है, इससे जाम लगता है. जल्द ही सभी बड़े अस्पताल और शॉपिंग कांप्लेक्स प्रबंधन को नोटिस जारी किया जायेगा. जिसमें यह निर्देश दिया जायेगा कि वे अपने परिसर में गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था करायें.
यह सुनिश्चित करने के लिए संबंधित संस्थान के संचालक को अलग से एक कर्मचारी रखने का भी निर्देश दिया जायेगा.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए दूसरे विभाग से आप कितने सहयोग की अपेक्षा करते हैं.
ट्रैफिक सुधार में नगर निगम, पथ निर्माण विभाग और दूसरे विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है. सड़कें चौड़ी होगी, तब जाम की समस्या से खुद ही लोगों को निजात मिल जायेगी. दूसरे विभाग का पुलिस को पूरा सहयोग मिले और बेहतर समन्वय स्थापित हो सके इसके लिए मैं संबंधित विभाग के अधिकारियोंके साथ बैठक कर अनुरोध करूंगा.
ट्रैफिक सिगनल खराब हैं.
सिग्नल पर लोगों को काफी देर तक बेवजह रुकना पड़ता है?
यह सही है. मैंने भी देखा है कि कई ट्रैफिक सिगनल खराब हैं. लोगों को काफी देर तक चौक पार करने के लिए इंतजार करना पड़ता है. चौक का बायां लेन पूरी तरह से फ्री किया जायेगा, ताकि बायीं तरफ जाने वाले बिना सिगनल पर रुके निकल सकें. खराब सिगनल को ठीक कराया जायेगा. सिगनल का टाइम भी फिर से सेट किया जायेगा.
बड़े अतिक्रमण कारियों के खिलाफ आप क्या कार्रवाई करेंगे?
अभी हमारा ध्यान जाम को समाप्त कर लोगों को इससे निजात दिलाने पर हैं. इसके बाद बड़े अतिक्रमणकारियों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस जुर्माना वसूलने के नाम पर अवैध वसूली भी करती है?
मुङो इस तरह की जानकारी मिली है. मैंने ट्रैफिक पुलिस को चेतावनी दे दी है. अगर कहीं से भी अवैध वसूली की शिकायत मिलती है, तो जांच के बाद संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें