21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस मांगने के आरोप में सहायक गिरफ्तार

डीसी के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई पूछताछ जारी मेदिनीनगर : एक महिला की शिकायत पर अनुमंडल कार्यालय के सहायक सुशील तिवारी को पुलिस ने डीसी कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला संजू देवी लेस्लीगंज प्रखंड के गेठा गांव की रहने वाली है. गुरुवार को वह अपनी शिकायत लेकर उपायुक्त […]

डीसी के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई पूछताछ जारी

मेदिनीनगर : एक महिला की शिकायत पर अनुमंडल कार्यालय के सहायक सुशील तिवारी को पुलिस ने डीसी कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला संजू देवी लेस्लीगंज प्रखंड के गेठा गांव की रहने वाली है.

गुरुवार को वह अपनी शिकायत लेकर उपायुक्त कृपानंद झा के पास गयी थी. उपायुक्त ने इस मामले में सहायक को अपने कार्यालय में तलब किया था व सारे कागजात मांगे. उसके बाद कागजात देखने के बाद उपायुक्त श्री झा ने पुलिस को बुलाया और महिला के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस को दिया. उपायुक्त के आदेश के आलोक में पुलिस ने सहायक को हिरासत में लिया. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि महिला के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया जायेगा.

मामले की जांच होगी, उसके बाद यह देखा जायेगा. यदि जेल भेजने लायक होगा, तो आरोपी को जेल भेजा जायेगा. अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है. महिला संजू देवी गेठा गांव की रहने वाली है, वह वार्ड सदस्य भी है. उसके पति चितरंजन प्रसाद डीलर है. महिला का कहना है कि 13 जनवरी को वह सदर अनुमंडल कार्यालय में आयी थी, जहां सहायक द्वारा काम के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की थी. अनुज्ञप्ति के नवीकरण का कार्य लेकर वह आयी थी. जब उसका काम नहीं हो रहा था, तब वह पहले एसडीओ से मिली. एसडीओ ने एमओ के पास भेजा था.

एमओ ने उसकी शिकायत सुनने के बाद डीसी के पास जाने को कहा था, जिसके बाद गुरुवार को वह महिला डीसी के पास पहुंची थी. डीसी ने शिकायत सुनने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक से पूछताछ की और उसके बाद पुलिस को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

क्या कहते हैं डीसी

डीसी कृपानंद झा ने कहा कि महिला ने सहायक पर घूस मांगने का आरोप लगाया था. पुलिस को महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया है. बाकी मामला पुलिस देख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें