पूर्व थानाध्यक्ष, पूर्व आइओ व वर्तमान थानाध्यक्ष पर भी रिश्वत लेने का आरोप है. गुरुवार को इस मामले में राजेंद्र सिंह यादव ने एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने रिश्वत प्रकरण में शामिल अन्य पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी को दिये गये आवेदन में राजेंद्र यादव ने लिखा है कि जक्कनपुर डीवीसी चौक स्थित मंजुषा गली में उसकी 14 धूर जमीन है.
वह मुंबई में रह कर कपड़ा व्यवसाय करता है. 29 दिसंबर, 2014 को उसे पता चला कि उसकी जमीन पर विपक्षी रंजय प्रकाश यादव अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं. वह पटना आये और 31 दिसंबर को जब वह जक्कनपुर थाने में पहुंचा तो पुलिस ने काम रोकवा दिया और विपक्षी को थाने पर बुलाया गया. पुलिस ने जमीन पर धारा 144 के तहत कार्रवाई होने की जानकारी दी गयी. जब वह पुन: मुंबई चले गये, तो निर्माण कार्य फिर से शुरू करा दिया गया. इसके बाद वह पुलिस का चक्कर लगाता रहा और विपक्षी ने निर्माण कार्य करा लिया.