विधिक सेवा संघ ने बुलायी आपात बैठक, आज काम नहीं करेंगे अधिवक्तावर्ष 2006 के केस पर गवाह से जिरह के बाद अधिवक्ता सत्यनारायण झा के साथ हुई घटनाएडवोकेट ने आदमपुर थाना में की हमले की शिकायत तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला विधिक संघ कार्यालय के पास गुरुवार को अधिवक्ता सत्यनारायण झा पर एक महिला ने हमला कर दिया. इससे वे चोटिल हो गये. हमला करनेवाली महिला से कुछ देर पहले ही अधिवक्ता वर्ष 2006 के एक केस पर जिरह करके लौट रहे थे. हमले के दौरान महिला ने अधिवक्ता से गाली-गलौज भी की. घटना के दौरान अन्य अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और महिला को वहां से रवाना किया. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. कोई अधिवक्ता नहीं करेंगे महिला के केस की पैरवीघटना के बाद अधिवक्ता सत्यनारायण झा को उनकी सीट पर लाया गया. वहां जिला विधिक संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी ली तथा फौरन आपात बैठक बुलाने की घोषणा की. संघ की आपात बैठक में शुक्रवार को घटना के विरोध मंे एक दिवसीय काम ठप रखने का प्रस्ताव पारित किया. साथ ही महिला के केस की पैरवी किसी अधिवक्ता द्वारा नहीं करने का आह्वान किया गया. बैठक में घटना की निंदा की गयी और न्यायिक परिसर में सुरक्षा बढ़ाये जाने पर जोर दिया गया. अधिवक्ताओं ने परिसर में पुलिस की मौजूदगी की भी मांग की. इसके साथ ही अधिवक्ता सत्यनारायण झा की शिकायत को आदमपुर थाने भेजा गया.
अधिवक्ता पर महिला ने किया हमला, हड़कंप
विधिक सेवा संघ ने बुलायी आपात बैठक, आज काम नहीं करेंगे अधिवक्तावर्ष 2006 के केस पर गवाह से जिरह के बाद अधिवक्ता सत्यनारायण झा के साथ हुई घटनाएडवोकेट ने आदमपुर थाना में की हमले की शिकायत तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला विधिक संघ कार्यालय के पास गुरुवार को अधिवक्ता सत्यनारायण झा पर एक महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement