सबहेड :- 479 निजी स्कूल के आवेदन खारिज- 2011 से अबतक 646 स्कूलों ने दिया था आवेदन – दोबारा जांच के बाद प्रस्वीकृति के लिए हो सकती है समिति की बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने की परीक्षा में 167 निजी स्कूल पास हो गये हैं. वहीं 479 निजी विद्यालयों के आवेदन को शिक्षा विभाग ने खारिज कर दिया है. ट्रस्ट व संबंधित कागजात के जांच में त्रुटि पाये जाने पर इन विद्यालयों के पंजीयन को स्वीकृति नहीं दी गयी है. इसके साथ ही निजी स्कूलों को अनुदान दिये जाने की भी योजना बनायी गयी है. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान नीता कुमारी पांडेय ने बताया कि कुल नामांकित बच्चों में बीपीएल बच्चों के लिए निजी स्कूल को अनुदान की राशि दी जायेगी. विभागीय जानकारी के अनुसार, जिले के सभी प्रखंडों से वर्ष 2011 में पंजीयन के लिए 536 स्कूलों ने आवेदन जमा किये थे. इसके बाद 15 नवंबर 2014 तक 110 नये आवेदन जमा किये गये. ऐसे में कुल 646 आवेदन में से जांच के बाद 167 स्कूलों को रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति दी गयी है. हालांकि विभागीय स्तर पर बताया गया कि शेष निजी स्कूलों के आवेदनों की जांच की जा रही है. ऐसे विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन के लिए कागजात को तैयार करने व जिन बिंदुओं पर उनके आवेदनों को खारिज किया गया है, उसको दुरुस्त करने का मौका दिया गया है. संभावना है कि जांच के बाद प्रस्वीकृति के लिए समिति की बैठक बुलायी जा सकती है. तत्काल कोई नया आवेदन नहीं लिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रजिस्ट्रेशन में स्कूल 167 पास
सबहेड :- 479 निजी स्कूल के आवेदन खारिज- 2011 से अबतक 646 स्कूलों ने दिया था आवेदन – दोबारा जांच के बाद प्रस्वीकृति के लिए हो सकती है समिति की बैठक संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने की परीक्षा में 167 निजी स्कूल पास हो गये हैं. वहीं 479 निजी विद्यालयों के आवेदन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement