13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय प्रधान पर की जायेगी कार्रवाई

पिपरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिटकियाही, अमहा के प्रधानाध्यापक रवींद्र यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने गुरुवार को विद्यालय निरीक्षण के उपरांत कही. गौरतलब है कि बुधवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय प्रधान पर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में अनियमितता बरते जाने का […]

पिपरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिटकियाही, अमहा के प्रधानाध्यापक रवींद्र यादव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने गुरुवार को विद्यालय निरीक्षण के उपरांत कही. गौरतलब है कि बुधवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने विद्यालय प्रधान पर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए विद्यालय में अनिश्चितकाल के लिए ताला जड़ दिया था. ताला बंदी की सूचना पाकर गुरुवार को बीइओ श्री वर्मा एवं वीआरपी हरेराम प्रसाद ने विद्यालय का निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित थे. छात्रों एवं अभिभावकों ने प्रधान पर कई आरोप लगाये. छात्रों ने कहा कि छात्रों से पोशाक राशि पंजी पर हस्ताक्षर करा लिया गया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया. श्री वर्मा ने बताया कि दो जनवरी को पोशाक राशि की निकासी विद्यालय प्रधान द्वारा कर ली गयी थी, लेकिन पूर्ण राशि का बंटवारा नहीं किया गया. विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक भी नहीं की गयी है. बताया कि कई शिकायतें सही पायी गयी है, जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें