10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंकों में आयी नौकरी की बहार

– करीब 60 ग्रामीण बैंकों में आयेगी लगातार वैकेंसीसंवाददाता,भागलपुर बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. महीनों बाद ग्रामीण बैंकों में नियुक्ति का अवसर आया है. वर्तमान में दो ग्रामीण बैंक में पीओ व क्लर्क पद के लिए वैकेंसी निकली है. एक बिहार ग्रामीण बैंक व दूसरा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक. […]

– करीब 60 ग्रामीण बैंकों में आयेगी लगातार वैकेंसीसंवाददाता,भागलपुर बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. महीनों बाद ग्रामीण बैंकों में नियुक्ति का अवसर आया है. वर्तमान में दो ग्रामीण बैंक में पीओ व क्लर्क पद के लिए वैकेंसी निकली है. एक बिहार ग्रामीण बैंक व दूसरा आर्यावर्त ग्रामीण बैंक. जो आइबीपीएस या आरआरबी परीक्षा पास कर चुके हो, तो क्लर्क व पीओ पद के लिए निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन कर सकते हैं. बिहार ग्रामीण बैंक में 406 रिक्तिबिहार ग्रामीण बैंक में कुल 406 पदों के लिए वैकेंसी है, इसमें पीओ के लिए 133 व क्लर्क के लिए 235 पदों पर नियुक्ति होनी है. वैसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र 18 से 28 वर्ष तक है, किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण हैं व कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं. आइबीपीएस व आरआरबी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भी इसमें आवेदन कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट ६६६.ु्रँं१ॅ१ंे्रल्लुंल्ल’.्रल्ल विजिट की जा सकती है. आवेदन की अंतिम तिथि छह फरवरी है.आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में 474 रिक्तिआर्यावर्त ग्रामीण बैंक में पीओ के लिए 201, जबकि 273 क्लर्क पद के लिए रिक्ति आयी है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है व अंतिम तिथि 31 जनवरी है. उम्र सीमा व शैक्षणिक योग्यता बिहार ग्रामीण बैंक की ही तरह है. ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट ६६६.ं१८ं५ं१३-११ु.ूङ्मे/१ीू१४्र३ेील्ल३.ँ३े’ विजिट किया जा सकता है. परीक्षा विशेषज्ञों की मानें तो इन दिनों लगातार एक के बाद एक लगभग 60 ग्रामीण बैंक वैकेंसी निकालेगी. सभी बैंकों में पीओ व क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें