23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा से भोपाल गैस त्रासदी पर बात करें मोदी : एमनेस्‍टी

दावोस: मानवाधिकार के क्षेत्र में काम करने वाले प्रख्यात वैश्विक गैर-सरकारी संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि वे गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भोपाल गैस त्रादसी मुदृदे पर बात करे. संगठन के महासचिव सलिल शेट्टी ने यहां कहा ‘लोग कई दशक से न्याय […]

दावोस: मानवाधिकार के क्षेत्र में काम करने वाले प्रख्यात वैश्विक गैर-सरकारी संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि वे गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भोपाल गैस त्रादसी मुदृदे पर बात करे.

संगठन के महासचिव सलिल शेट्टी ने यहां कहा ‘लोग कई दशक से न्याय और अपने अधिकार की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उस त्रादसी का असर आज भी दिखता है और वहां जहरीले रसायनों को एक कमरे में एकत्रित रखा गया है.’ एमनेस्टी का कहना है कि इस औद्योगिक रसायनिक दुर्घटना का असर अगली पीढियों को झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा ‘मोदी को यह बात ओबामा के सामने रखनी चाहिए.’

गौरतलब है कि 2-3 दिसंबर 1984 की रात भोपाल में यूनियन कार्बाइड कारखाने से रासायनिक गैस के रिसाव से शहर में भीषण तबाही हुयी थी और भारी संख्या में लोग मारे गये थे.
शेट्टी ने कहा कि आश्चर्य है कि अमेरिका की डाउ केमिकल्स कंपनी कहती है कि वह यूनियन कार्बाइड से अलग है, जबकि तथ्य यह है कि इसने ही उसकी सारी संपत्तियां और देनदारी का अधिग्रहण किया है.उन्होंने कहा कि भोपाल गैस पीडितों को न्याय दिलाने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें