दावोस: मानवाधिकार के क्षेत्र में काम करने वाले प्रख्यात वैश्विक गैर-सरकारी संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि वे गणतंत्र दिवस पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भोपाल गैस त्रादसी मुदृदे पर बात करे.
संगठन के महासचिव सलिल शेट्टी ने यहां कहा ‘लोग कई दशक से न्याय और अपने अधिकार की प्रतीक्षा कर रहे हैं. उस त्रादसी का असर आज भी दिखता है और वहां जहरीले रसायनों को एक कमरे में एकत्रित रखा गया है.’ एमनेस्टी का कहना है कि इस औद्योगिक रसायनिक दुर्घटना का असर अगली पीढियों को झेलना पड़ रहा है. उन्होंने कहा ‘मोदी को यह बात ओबामा के सामने रखनी चाहिए.’