Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
अमेरिकी कंपनी अमेक्स और ईबे बड़ी संख्या में करेंगी कर्मचारियों की छुट्टी
न्यूयार्क: अमेरिकी कंपनियां मौजूदा वित्तीय वर्ष में भारी मात्रा में कर्मचारियों की छंटनी करने वाली हैं. लागत कम करने और कंपनी की वित्तीय इकाईके पुनर्गठन में कंपनियों ने ऐसा फैसला लिया है. इसमें से प्रमुख हैं अमेरिका में वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस और ई-कामर्स कंपनी ईबे. अमेरिकन एक्सप्रेस ने बताया […]
न्यूयार्क: अमेरिकी कंपनियां मौजूदा वित्तीय वर्ष में भारी मात्रा में कर्मचारियों की छंटनी करने वाली हैं. लागत कम करने और कंपनी की वित्तीय इकाईके पुनर्गठन में कंपनियों ने ऐसा फैसला लिया है. इसमें से प्रमुख हैं अमेरिका में वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस और ई-कामर्स कंपनी ईबे.
अमेरिकन एक्सप्रेस ने बताया कि उसने लागत कम करने के लिए 4,000 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनायी है. अमेरिकी बैंकिंग समूह और क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली प्रमुख कंपनी की प्रवक्ता मरीना हाफमैन नार्विले ने कहा कि वह अपने वैश्विक श्रम बल में से छह प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर रही है.
वहीं आनलाइन रिटेल क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ईबे अपने पे-पल वित्तीय इकाई के पुनर्गठन के लिए चालू तिमाही में 2,400 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. यह संख्या कंपनी के कुल कर्मचारियों का सात प्रतिशत है.
कैलिफोर्निया की कंपनी ईबे ने कल इस पहल की घोषणा की. ईबे इन कर्मचारियों की छंटनी अपनी सभी इकाइयों में करेगी. ईबे ने कहा ‘हम संगठनात्मक ढांचे को आसान बना रहे हैं ताकि कारोबार पर ध्यान केंद्र किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम प्रतिस्पर्धी और सफल बने रहें’.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement