मुंगेर : एक ओर जहां जिले के पुलिस कप्तान अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार विभिन्न थाना को निर्देश देते रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस गश्ती में हो रही लापरवाही को देख कर लोग सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस गश्ती की उदासीनता के कारण इन दिनों नौवागढ़ी बाजार में अवैध शराब का कारोबार काफी फल-फूल रहा है. जिसके कारण किशोर व युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में लगातार फंसते चले जा रहे हैं. नौवागढ़ी बाजार में इन दिनों अवैध शराब का धंधा फुटपाथी दुकानों की तरह चल रही है. जिसे देख कर भी शायद थाना पुलिस नजर अंदाज कर रही है.
मस्जिद मोड़ से लेकर साई बाबा मंदिर के बीच हर दस कदम की दूरी पर अवैध शराब के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है. अंडे की दुकान, भुंजे की दुकान व अन्य नास्ते के दुकानों की आढ़ में यह धंधा बेरोक -टोक जारी है. इतना ही नहीं साइकिलों पर भी घूम-घूम कर अवैध देशी शराब बेचा जा रहा है. स्थानीय लोगों की माने तो जब थाना पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है तो पुलिस के पहुंचने से पहले अवैध कारोबारी उस जगह से हट जाते हैं. उसके बाद स्थिति जस की तस हो जाती है. मालूम हो कि नौवागढ़ी बाजार में पुलिस चौकी की भी व्यवस्था दी गयी है. किंतु वहां पर मौजूद पुलिस बल के सामने यह धंधा किया जाता है. बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है.