पंजवारा. क्षेत्र के त्रिभुवन एकेडमी लहौरिया पैर में बुधवार को छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया गया. इस मौके पर धोरैया विधायक मनीष कुमार ने कहा आज राज्य की सरकार बच्चों की शिक्षा के लिये काफी गंभीर है. सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाओं का संचालन कर गरीब बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है.
छात्र-छात्राओं को सरकारी सहायता के साथ साथ अपनी मेहनत के बल पर शिक्षा ग्रहण करते हुए देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने के लिये कृत संकल्पित होना चाहिए. आयोजित समाजिक उत्सव के दौरान विद्यालय के कक्षा नौ के कुल 180 छात्राओं के बीच पोशाक राशि के लिये प्रत्येक छात्राओं को 1000 रुपये दिये गये, जबकि दसवीं की कुल 145 छात्राओं को योजना का लाभ दिया गया.
साथ ही दसवीं एवं नौवीं की कुल 41 छात्राओं को 2500 रुपये प्रत्येक के हिसाब से साइकिल राशि का वितरण किया गया. मौके पर 25 सामान्य छात्राओं को छात्र वृति राशि के रुप में 1800 रुपये दिये गये. इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विद्यालय प्रभारी सुमन कुमार, सफिकूल हक, इम्तियाज, दिलीप, भवेश सिंह आदि मौजूद थे.