विद्यापतिनगर. कड़ाके की ठंढ़ को लेकर अनुमंडलाधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किये़ कार्यक्रम बाजिदपुर पंचायत भवन पर आयोजित किया गया़ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बाजिदपुर पंचायत भवन पहुंच गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया़ मौके पर मौजूद साहिट की मो कबासी देवी, बाजिदपुर की विंदु देवी, पार्वती देवी, चिंता देवी, सत्तन पासवान, भूषन पासवान सहित अन्य को कंबल दिया गया़ इस अवसर पर एसडीओ श्री मिश्रा ने बताया कि भूख और ठंढ़ से किसी को मरने नहीं दिया जाएगा़ सभी की सहायता सरकारी स्तर पर किये जाने की व्यवस्था है़क कहा कि अन्य पंचायत में ऐसे गरीबों को चिंहित कर इसका लाभ दिया जाएगा़ कार्यक्रम में अंचलाधिकारी रमेंष प्रसाद, मुखिया मालेंद्र कुमार पप्पु, समाजसेवी प्रवीण चौरसिया, मनोज साह आदि थे़:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::गायब कर्मियों पर होगी कार्रवाई विद्यापतिनगर : एसडीओ ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया़ निरीक्षण में अमूमन सभी कर्मी को अनुपस्थित पाकर भौंचक रह गये पदाधिकारी़ कहा कठोर कार्रवाई की जायेगी़ जानकारी के मुताबिक एसडीओ वरुण् कुमार मिश्रा बाजिदपुर पंचायत में कंबल वितरण करने आये थे़ प्रखंड कार्यालय के रवैये की किसी ने शिकायत की़ फैसला ऑन द एसपॉट की दर्ज पर वे फौरन प्रखंड कार्यालय पहुंचे़ जहां उन्होंने अधिकांश कर्मियों को बिना कारण अनुपस्थित पाया़
BREAKING NEWS
Advertisement
एसडीओ ने जरुरतमंदों में बांटे कंबल
विद्यापतिनगर. कड़ाके की ठंढ़ को लेकर अनुमंडलाधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किये़ कार्यक्रम बाजिदपुर पंचायत भवन पर आयोजित किया गया़ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को एसडीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बाजिदपुर पंचायत भवन पहुंच गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया़ मौके पर मौजूद साहिट की मो कबासी देवी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement