21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरुम उत्पादन के क्षेत्र में महिलाओं के जज्बे को सलाम : डीन

पूसा . राज्य के 38 जिलों में मशरुम के विभिन्न प्रजातियों का उत्पादन निश्चित रुप से कृषि विश्वविद्यालय वैज्ञानिकों का सराहनीय कदम है. उत्पादन से लेकर बीज निर्माण व विपण के कार्यों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर वैज्ञानिकों की ओर से उनके जज्बे को सलाम किया जाता है. कृषि विश्वविद्यालय की सभी उपलब्धि में […]

पूसा . राज्य के 38 जिलों में मशरुम के विभिन्न प्रजातियों का उत्पादन निश्चित रुप से कृषि विश्वविद्यालय वैज्ञानिकों का सराहनीय कदम है. उत्पादन से लेकर बीज निर्माण व विपण के कार्यों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर वैज्ञानिकों की ओर से उनके जज्बे को सलाम किया जाता है. कृषि विश्वविद्यालय की सभी उपलब्धि में किसान की भूमिका अहम हाती है.

इसलिए किसान ही हमारी असली पूंजी हैं. यह बातें राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मशरुम विभाग में आधार विज्ञान व मानविकी संकाय के डीन डा. वीके चौधरी ने बुधवार को समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कही.

सत्र को संबोधित करते हुए एग्री बिजनेस महाविद्यालय के कोर्डिनेटर डा. एसपी सिंह ने कहा कि आरएयू की कठिन तपस्या से मशरुम राज्य ही नहीं देश में एक पहचान रख रहा है. सत्र की अध्यक्षता करते हुए मशरुम वैज्ञानिक डा. दयाराम ने कहा कि पूर्वी चंपारण स्थित तेतरिया मनियारपुर से 31 महिला व 16 पुष्प किसान को इस सत्र में सैद्धांतिक व प्रायोगिक दोनों ही स्तर से तीन दिनी प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर की तरह तैयार किया गया है. मौके पर डा. एनके सिंह, डा. नारायणी प्रसाद, संजीव कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें