बैंक के गार्ड रूम में कर दी जमकर पिटाई पीडि़त उपभोक्ता ने दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो फारबर्ड बेनीपुर. स्थानीय एसबीआइ शाखा में तैनात पुलिस के दो जवानों पर ग्राहक से रुपये छीनने व बैंक से खींचकर अपने कमरे में ले जाकर मारपीट करने की प्राथमिकी बुधवार को बहेड़ा थाना में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में बहेड़ा बाजार के जेके टीवी के मालिक जयुनद्दीन खां ने बैंक में तैनात पुलिस कर्मी रंजीत कुमार एवं विनय कुमार पर बैंक से निकाले गये डेढ़ लाख नकद अपने गार्ड रूम में ले जाकर छीन लने व पिटाई करने का आरोप लगाया है. पीडि़त व्यवसायी ने कहा कि मैं अपने खाता से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कर बगल के काउंटर से पीन लेने गया. वहां एक व्यक्ति ने आकर वहां से हटने को कहा. मैंने पीन लेकर हटने की बात कही. इतने में ही उन्होंने मुझे खींचकर गार्ड के रहने वाले कमरे में ले गया, जहां एक अन्य कर्मी के साथ मिलकर मेरी जमकर पिटाई कर बैंक से निकाली गयी राशि छीन ली. इस घटना को लेकर बैंक में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गयी. सूचना पाकर बहेड़ा थाना के जमादार एके राय से दलबल पहुंचे तथा मामले की गंभीरता को देख उन्होंने इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. इसपर डीएसपी अंजनी कुमार, एसडीओ अरविंद कुमार ने भी बैंक पहुंच मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई का आश्वासन आक्रोशित लोगों को दिया तब जाकर लोग शांत हुए.
BREAKING NEWS
पुलिस के जवानों ने छीने डेढ़ लाख
बैंक के गार्ड रूम में कर दी जमकर पिटाई पीडि़त उपभोक्ता ने दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो फारबर्ड बेनीपुर. स्थानीय एसबीआइ शाखा में तैनात पुलिस के दो जवानों पर ग्राहक से रुपये छीनने व बैंक से खींचकर अपने कमरे में ले जाकर मारपीट करने की प्राथमिकी बुधवार को बहेड़ा थाना में दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement