19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों में भी जैनामोड़ नहीं पहुंचा चंदन का शव

21 बोक 57 – मृतक चंदन का फाईल फोटोसंदर्भ जापान में हर्ट अटैक से जैनामोड़ के चंदन का मौत का मामलाप्रतिनिधि जैनामोड़गत शनिवार को जैनामोड़ डॉ सुधा देव कॉलोनी निवासी मोहनलाल बरनवाल के 28 वर्षीय पुत्र चंदन बरनवाल का निधन जापान में हो गया था. पांच दिन बाद भी जापान से उनका शव जैनामोड़ नहीं […]

21 बोक 57 – मृतक चंदन का फाईल फोटोसंदर्भ जापान में हर्ट अटैक से जैनामोड़ के चंदन का मौत का मामलाप्रतिनिधि जैनामोड़गत शनिवार को जैनामोड़ डॉ सुधा देव कॉलोनी निवासी मोहनलाल बरनवाल के 28 वर्षीय पुत्र चंदन बरनवाल का निधन जापान में हो गया था. पांच दिन बाद भी जापान से उनका शव जैनामोड़ नहीं पहुंचा. परिजनों के सब्र का बांध टूटने लगा है. पिता मनोहर बरनवाल व मृतक के भाई कुंदन बरनवाल का कहना है कि जापान की कंपनी शव भेजने में आनाकानी कर रही है. पहले तो कंपनी ने अवकाश होने के कारण कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की दलील दी. इसके बाद मृतक के आवासीय पता की प्रमाणित प्रति की मांग की गयी. अब सोमवार तक शव पहुंचने की बात कंपनी से जुड़े लोग कह रहे हैं. कंपनी के एचआर ऋषि कुमार से लगातार बात हो रही है. लेकिन कंपनी की दलील से हमारी बेचैनी बढ़ती जा रही है. अभी कंपनी के एचआर कह रहे हैं कि शव पर एक केमिकल डाला गया है, केमिकल डालने के 48 घंटे के अंदर अगर शव सही सलामत रहा तो शव को प्लेन से भेजा जायेगा.शव लाने की अब तक हुई पहल त्र स्थानीय पंसस कविशरण बरनवाल समेत मृतक के भाई कुंदन लगातार कंपनी के संपर्क में हैं.त्र बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने सूबे के सीएम रघुवर दास से की वार्ता.त्र सीएम रघुवर दास ने दिल्ली के उच्चायुक्त से वार्ता कर गुहार लगायी.त्र पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से परिजनों ने वार्ता की.त्र बेरमो के विधायक राजेंद्र सिंह व वर्तमान विधायक को भी परिजनों ने दुखड़ा सुनाया.त्र बुधवार को उपायुक्त के साथ होनेवाली वार्ता उनके अनुपस्थित होने से लंबित रही, देर रात को वार्ता के लिये बुलाया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें