17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि में हमेशा पहने रहें परिचय पत्र : कुलपति

-पीजी विभागों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी जल्द मिलेगा परिचय पत्रफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष योगदान देने के कुछ ही दिन बाद कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्देश दिया था कि विवि के अधिकारियों व कर्मचारियों का परिचय पत्र तैयार किया जाये. इसकी जिम्मेवारी विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल […]

-पीजी विभागों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी जल्द मिलेगा परिचय पत्रफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष योगदान देने के कुछ ही दिन बाद कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने निर्देश दिया था कि विवि के अधिकारियों व कर्मचारियों का परिचय पत्र तैयार किया जाये. इसकी जिम्मेवारी विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद को सौंपी गयी थी. बुधवार को सिंडिकेट हॉल में विवि के लगभग 250 अधिकारियों व कर्मचारियों को कुलपति ने परिचय प्रदान किया गया. कुलपति ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी 26 जनवरी को आवश्यक रूप से इसे पहन कर विवि आएं. उन्होंने कहा कि विवि परिसर में हमेशा परिचय पत्र पहन कर रहना अनिवार्य है. इसका अनुपालन सभी करेंगे. पीजी विभागों के शिक्षकों व कर्मचारियों का भी परिचय पत्र बनने की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है. जल्द उन्हें भी परिचय पत्र प्रदान किया जायेगा. इस मौके पर प्रोक्टर डॉ राम प्रवेश सिंह, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, एफओ वीरेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, नोडल ऑफिसर डॉ इकबाल अहमद, लॉ ऑफिसर डॉ रतन मंडल, कॉलेज निरीक्षक डॉ मणिंद्र सिंह, अभियंता मो हुसैन, बजट ऑफिसर डॉ एएन सहाय, ओएसडी डॉ निरंजन कुमार यादव के अलावा कर्मचारी मथुरा दुबे, अभिमन्यु शाही, अनिरुद्ध दास, कासिम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें