प्रतिनिधि, अररियाभरगामा थाना क्षेत्र में जेबीसी नहर पर लगे पेड़ों की कटाई के मामले में वन विभाग ने प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को आवेदन दिया है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को जेबीसी नहर पर जयनगर मोरकाही गांव के समीप लगे पेड़ों को अवैध तौर पर काटने की सूचना विभाग को मिली थी. सूचना पर वनरक्षी दिनेश प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और विंदेश्वरी यादव, भूमि मेहता, सुरेश सरदार, फूल देव सरदार को पेड़ काटते पाया. मौके पर भारी संख्या में काटे गये पेड़ थे. पूछताछ में पता चला कि 32 पीस लकड़ी कहीं छुपा कर रखा गया है. खोजबीन करने पर जयनगर के भूमि मेहता के निजी जमीन पर रखा लकड़ी बरामद हुआ. इस बाबत रानीगंज के वनपाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कुल 62 पेड़ काटा है. इस बाबत भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. न्यायालय से अधिपत्र निर्गत करने का आवेदन रेंजर के द्वारा बुधवार को दिया जायेगा. हरे-भरे वृक्षों को काटने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. इधर प्रखंड प्रमुख ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को निराधार बताया व कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने को लेकर साजिश के तहत आरोपी बनाया गया है.
पेड़ कटाई मामले में प्रखंड प्रमुख सहित पांच पर प्राथमिकी
प्रतिनिधि, अररियाभरगामा थाना क्षेत्र में जेबीसी नहर पर लगे पेड़ों की कटाई के मामले में वन विभाग ने प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को आवेदन दिया है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी को जेबीसी नहर पर जयनगर मोरकाही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement