सीवान . उत्पाद विभाग की टीम ने नौतन थाने के सिसवा गांव के राजा ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही देसी शराब की भट्ठी को नष्ट किया. छापेमारी के दौरान टीम ने शराब पी रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया,लेकिन धंधेबाज उत्पाद फरार हो गये. टीम ने शराब भट्ठी तथा करीब 15 किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया तथा करीब दो सौ लीटर देसी चुलायी की शराब बरामद की. सहायक उत्पाद निरीक्षक मनोज राय ने बताया कि ईंट भट्ठे के मालिक बुचुन राय पर मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार तीनों शराबियों को जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी में शराब बनाने के उपकरण,दो सौ लीटर चुलायी शराब बरामद किये गये.छापेमारी में सहायक उत्पाद निरीक्षक ममुन रशीद,सत्येंद्र कुमार तथा सैप बल के जवान शामिल थे.