13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…वेतन निर्धारण नहीं हुआ तो आंदोलन

प्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो अजफारूल इसलाम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रोन्नत किये गये शिक्षकों में से अधिकांश शिक्षकों का वेतन निर्धारण का कार्य प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में दो माह से अधिक समय से लंबित रहने को लेकर क्षोभ […]

प्रतिनिधि, पाकुड़झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो अजफारूल इसलाम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रोन्नत किये गये शिक्षकों में से अधिकांश शिक्षकों का वेतन निर्धारण का कार्य प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में दो माह से अधिक समय से लंबित रहने को लेकर क्षोभ व्यक्त किया गया. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ का जिलास्तरीय शिष्ट मंडल जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलेगा और 31 जनवरी तक सभी प्रोन्नत शिक्षकों के वेतन निर्धारण कार्य को पूरा करने की मांग करेगा. 31 जनवरी तक वेतन निर्धारण नहीं किया गया तो सात फरवरी को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. संघ के प्रधान सचिव मिथलेश कुमार ने बताया कि जिले के लगभग चार सौ शिक्षकों को ग्रेड टू में प्रोन्नति दी गयी है और इनमे से अब तक सिर्फ नौ शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया गया है. बताया गया कि संघ की बैठक में हिरणपुर प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा तीन माह से 28 शिक्षकों की सेविका पुस्तिका अपने पास रखे जाने पर भी चर्चा की गयी और वरीय पदाधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गयी. संघ की बैठक में सघन सदस्यता अभियान चलाने एवं प्रखंडस्तर पर 31 मार्च तक संगठन का चुनाव कराने, अप्रैल माह में जिलास्तरीय शैक्षिक सेमिनार का आयोजन करने आदि बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें